ताजा ख़बरें
एसडीएम लहार की अवैध रेत भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई में अवैध रेत भंडारण को भरवाकर रेस्ट हाउस दबोह में सुरक्षित रखवाया।
एसडीएम लहार की अवैध रेत भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई में अवैध रेत भंडारण को भरवाकर रेस्ट हाउस दबोह में सुरक्षित रखवाया।
भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम विजय यादव ने खनिज विभाग टीम के साथ दबोह, आलमपुर, लहार, रौन क्षेत्र में गुजरने वाले डंपरों को चैक कर रॉयल्टी की जाँच की। साथ ही माफियाओं के द्वारा किए जाने वाले रेत के अवैध भंडारण को जप्त किया। एसडीएम लहार विजय यादव के निर्देशन में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया, नायब तहसीलदार राजोरिया के द्वारा कार्रवाई करते हुए डंफर एवं जेसीबी की सहायता से लगभग 2 डंपर से अधिक रेत को भरवाकर रेस्ट हाउस में सुरक्षित रखवाया गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




