13 सितम्बर, 2025 को आयोजित होगी आगामी नेशनल लोक अदालत प्रचार वाहन को दिखाई गई हरी झण्डी।

13 सितम्बर, 2025 को आयोजित होगी आगामी नेशनल लोक अदालत प्रचार वाहन को दिखाई गई हरी झण्डी।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 13 सितम्बर, 2025 को जिला न्यायालय, भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु के0 एस0 बारिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा प्रचार-वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इन प्रचार वाहनों के माध्यम से भिण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आमजन को नेशनल लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उक्त अवसर पर समस्त सम्माननीय न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आमजन में लोक अदालत की प्रक्रिया एवं राजीनामे के फायदों के संबंध में जागरूकता प्रसारित करने के लिए नगरपालिका परिषद् भिण्ड के समन्वय से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसके साथ ही पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा भी उपरोक्त लोक अदालत की जानकारी से संबंधित पेम्प्लेटस जनसामान्य को वितरित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में के0 एस0 बारिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड की अध्यक्षता में उपरोक्त नेशनल लोक अदालत की प्रगति समीक्षा/ तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला भिण्ड के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।




