No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

रौन लहार में बोले संत मानव जीवन बचाने 10 अप्रैल से अखंड आंदोलन में सभी लें हिस्सा।

रौन लहार में बोले संत मानव जीवन बचाने 10 अप्रैल से अखंड आंदोलन में सभी लें हिस्सा।

भिंड , ग्वालियर भिंड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर आज रौन में भिंडी बाबा आश्रम पर और लहार में अम्बरीष शर्मा विधायक के यहां हुए कार्यक्रम में पहुंचे संत रामदास महाराज दंदरौआ धाम और संत कालीदास महाराज ने कहा कि ग्वालियर भिंड हाईवे पर रोज हो रही मौतें मानवीय त्रासदी है सरकार को जल्दी ही उचित निर्णय लेना चाहिए अन्यथा संत समाज का खंडा रोड पर 10 अप्रैल से अनिश्चित कालीन अखंड आंदोलन होगा ,यह धर्म कार्य सभी जन भाग ले ,इस अवसर पर लहार विधायक ने संत समाज को आश्वस्त किया कि जल्दी हमारी सरकार निर्णय लेगी। संत हमेशा समाज हित में ही लेते है फैसला, ऊमरी में त्रिमूर्ति सरकार करेंगे विशाल धर्म सभा सभी संत रहेंगे शामिल।

a

Related Articles

Back to top button