चाय की दुकान पर कट्टा दिखाकर दहशत फैलाने वाला आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस ने दबोचा।
चाय की दुकान पर कट्टा दिखाकर दहशत फैलाने वाला आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस ने दबोचा।
आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा व 1 जिन्दा राउण्ड जप्त।
दरअसल भिंड सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इटावा रोड 17 बटालियन पेट्रोल पम्प के सामने चाय की दुकान पर कट्टा दिखाकर, जान से मारने की धमकी देने व जबरन बसूली मांगने वाले आरोपी को एसपी डॉ असित यादव व प्रभारी सीएसपी दीपक तोमर के निर्देशन में सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सेंगर एवं उनकी पुलिस टीम ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा। आरोपी के खिलाफ फरियादी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। जिस पर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से आरोपी को बटालियन गेट न. 05 से गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




