ताजा ख़बरें
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब पर जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब पर जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
विकासखंड लहार की ग्राम पंचायत खूजा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार नवांकुर संस्था अवध समाज सेवा समिति चढ़रौआ दबोह द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था प्रमुख रणवीर सिंह कौरव द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के विषय में जानकारी दी गई एवं तालाब की साफ-सफाई रखने व जल का संरक्षण करने की अपील की गई और बताया कि पानी को सहेज कर रखना है इसको फिजूल खर्ची से बचाना है, क्योंकि जब हम पानी को पैसे से खरीदते हैं तो हमें उसका मूल्य पता चलता है। हम सभी को पुराने तालाब, कुओं आदि की साफ सफाई रखना चाहिए। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवं सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




