पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पिताजी की त्रियोदशी भंडारा आमंत्रण 16 अगस्त स्थान सगरा।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पिताजी की त्रियोदशी भंडारा आमंत्रण 16 अगस्त स्थान सगरा।
भिंड जिले के वार्ड क्रमांक 3 पांडरी से पूर्व में जिला पंचायत प्रत्याशी रहे सतीश सिंह राजावत उर्फ बाबादीन एवं राघवेन्द्रसिंह के पिताजी ठा. सुभयसिंह राजावत का स्वर्गवास दि. 05-08-2023, शनिवार को हो गया है। अतः उनकी आत्मशांति हेतु त्रयोदशी शान्तिभोज दि. 16-08-2023, बुधवार को सगरा थाना नयागांव जिला भिंड में है। कृपया पधारकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
नाती: पुष्पेन्द्रसिंह,दिनेशसिंह, तारासिंह, विष्णुसिंह, शिवजीतसिंह, विश्वजीतसिंह, बउआसिंह, बलरामसिंह, अभिषेक सिंह, मोहितसिंह, रोहितसिंह, सुमित, बाबादीनसिंह, छोटूसिंह, सत्यभानसिंह, दीनूसिंह, बृजेशसिंह, विष्णु, आयुष, मनेशसिंह, रजनेशसिंह, रामूसिंह एवं समस्त राजावत परिवार।शोकाकुल परिवार-
भाई :अभयसिंह राजावत भतीजे: नरेशसिंह,रामबाबूसिंह, रामवीरसिंह,रामदत्तसिंह, शिवदत्तसिंह,इन्दलसिंह, चन्द्रपाल,महेन्द्रसिंह,जयप्रकाश सिंह,जोगेन्द्रसिंह शैलेन्द्रसिंह, ओम महावीरसिंह,शिवनाथसिंह, शिम्भूसिंह,राजकुमारसिंह,वीरेन्द सिंह।
तारीख : 16 अगस्त।
स्थान : ग्राम व पोस्ट सगरा थाना नयागांव जिला भिंड मध्य प्रदेश।




