ताजा ख़बरें
लहार पुलिस 5 लाख रूपये कीमती सोने चाँदी के जेवरात से भरा पर्स ढूंढ़कर लौटाया,महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

लहार पुलिस 5 लाख रूपये कीमती सोने चाँदी के जेवरात से भरा पर्स ढूंढ़कर लौटाया,महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान।
भिंड के लहार थाने में 10 अप्रैल को वर्षा उपाध्याय ने आवेदन के माध्यम से बताया कि लहार बाजार में शादी का सामान खरीदते वक्त उसका पर्स कहीं गिर गया था, आवेदिका के पर्स में सोने चांदी के जेवरात एवं 8 हजार की नगदी सहित कुल 5 लाख रूपये का सामान था। लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए महिला के खोये हुए पर्स को CCTV फुटेज के आधार पर ढुंढ कर महिला को वापिस लौटाया। सोने चाँदी के आभूषणों से भरा पर्स पाकर महिला के चहरे पर मुस्कान आयी, महिला ने लहार पुलिस को धन्यवाद किया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




