ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
लहार विजय संकल्प पदयात्रा का आलमपुर से हुआ शुभारंभ

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोमेश महंत द्वारा लहार विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही लहार विजय संकल्प पदयात्रा का शनिवार को आलमपुर से शुभारंभ हुआ। यह पदयात्रा लहार विधानसभा क्षेत्र में पूरे एक माह तक निकाली जाएगी और अगले माह 25 अप्रैल को सूर्य मन्दिर बालाजी मिहोना में समापन होगा।
भाजपा नेता रोमेश महंत द्वारा शनिवार को छत्रीबाग से लहार विजय संकल्प पदयात्रा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। जिसमें आलमपुर सहित लहार विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के शुभारंभ के पश्चात भाजपा युवा नेता रोमेश महंत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आलमपुर कस्बे के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद भी लिया।




