ऊमरी पुलिस द्वारा 60,000 रुपये कीमती विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी तथा देशी कुल 74 लीटर शराब जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस द्वारा 60,000 रुपये कीमती विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी तथा देशी कुल 74 लीटर शराब जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्ग दर्शन में अवैध शराब विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी शिवप्रताप सिंह राजावत व उनकी टीम द्वारा 60,000 रुपये कीमती देशी, अंग्रेजी 74 लीटर शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 22/06/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बझाई में एक व्यक्ति खेत में बनी कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर बडी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब रखकर बेच रहा है। मुखबिर की सूचना विश्वश्रीय होने से मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा जहां दुकानदार से नाम पता पूछने के बाद दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान से 02 पेटी देशी लाल मसाला शराब प्रत्येक 180 ML के 100 पाव कुल मात्रा 18 लीटर, 1 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक 180 ML के 50 पाव कुल मात्रा 9 लीटर, 1 पेटी ऑफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML के 50 पाव कुल मात्रा 9 लीटर, ब्लेक फोर्ट बीयर कैन के 24 नग प्रत्येक 500ML कुल 12 लीटर, ली माउंट बीयर बोटल के 08 नग प्रत्येक 750ML कुल 6 लीटर, हंटर बीयर बोटल के 08 नग प्रत्येक 750ML कुल 6 लीटर, किंग फिशर बीयर केन के 6 नग प्रत्येक 500ML कुल 3 लीटर, ली मांउट बीयर कैन के 4 नग प्रत्येक 500ML कुल 2 लीटर, मेक डवल्स अंग्रेजी शराब हाफ बोटल के 10 नग प्रत्येक 375 ML कुल 3.75 लीटर, इंपीरियल ब्लू अग्रेजी शराब हाफ बोटल के 3 नग प्रत्येक 375 ML कुल 1.125 लीटर, इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब फुल बोतल के 3 नग प्रत्येक 750 ML कुल 2.250 लीटर, मैक डवल्स अंग्रेजी शराब फुल बोतल के 3 नग प्रत्येक 750 ML कुल 2.250 लीटर मिली जो देशी, अग्रेजी, बीयर की कुल मात्रा 74.375 लीटर कुल कीमती करीबन 60,000 रुपये की दुकान में पाई गयी जो आरोपी से दुकान में मिली शराब रखने के संबध में लाइसेंस पूछा तो न होना बताया जो आरोपी का क्रत्य धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जप्त मसरूका का विवरणः-
1- देशी, अंग्रेजी शराब कुल 74.375 लीटर कीमती 60,000 रुपये
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, उ.नि. अमित सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक राहुल तोमर, शैलेन्द्र सिंह, आलेश यादव, कुलदीप जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




