‘समाधान आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु गोहद में बैठक आयोजित

भिण्ड। समाज के निर्धन तथा वंचित वर्गों को सुलभ एवं समुचित तरीके से त्वरित न्याय दिलाने तथा ‘न्याय सभी के लिए’ संकल्प को आगे बढ़ाते हुए न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायमूर्ति मप्र उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं सह-अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा ‘समाधान आपके द्वार’ अभियान का आरंभ किया गया है। इस संकल्प को आगे ले जाने तथा अभियान की अधिकतम सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड पूर्णत: वचनबद्ध है। उक्त अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसील गोहद में लेवल-2 के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन तहसील न्यायालय परिसर गोहद में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया ने की।
तहसील गोहद के लेवल-2 के नोडल अधिकारियों को उनके द्वारा ‘समाधान आपके द्वार’ योजना के अंतर्गत चिन्हित किए जाने वाले प्रकरणों की प्रकृति तथा संबंधित पक्षों के मध्य सुलह-समझौता के माध्यम से मामलों के निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई तथा आने वाली आठ अप्रैल को आयोजित होने वाले ‘समझौता-समाधान शिविर’ में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति गोहद के अध्यक्ष/ जिला न्यायाधीश गोहद पूरन सिंह, अपर जिला न्यायाधीश गोहद दीपराज कवडे, जेएमएफसी गोहद यतिन अग्रवाल एवं श्रीमती सरिता पारस, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, टीआई प्रतिनिधि पुलिस विभाग उपेन्द्र क्षारी, अभिभाषक संघ गोहद के अध्यक्ष कमलेश शर्मा उपस्थित रहे।




