ताजा ख़बरें
लहार थाना प्रभारी ने बाजार में व्यापारियों के बीच पंहुचकर चलाया “नशे से दूरी है जरूरी” नशा मुक्ति अभियान।

लहार थाना प्रभारी ने बाजार में व्यापारियों के बीच पंहुचकर चलाया “नशे से दूरी है जरूरी” नशा मुक्ति अभियान।
भिंड जिले के लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने एसपी डॉ असित यादव, एडिशनल एसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लहार कस्बे के बाजार में व्यापारियों के बीच पंहुच कर “नशे से दूरी है जरूरी” नशा मुक्ति अभियान जिसमें थाना प्रभारी न नशे के नुकसान बताए और व्यापारियों को शपथ दिलाई कि ना नशा हम करेंगे ना ही किसी को करने देंगे, व्यापारियों ने भी संकल्प लिया है कि ना वह नशा करेंगे ना करने देंगे। इतना ही नहीं लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के द्वारा लगातार झुग्गी झोपड़ी, गली मोहल्लों और गांव की चौपालों के बीच जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




