No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

नवोदय विद्यालय में बालकों के साथ अश्लील हरकत करने बाले आरोपी को रौन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नवोदय विद्यालय में बालकों के साथ अश्लील हरकत करने बाले आरोपी को रौन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एसपी भिंड डां. असित यादव, एएसपी  संजीव पाठक, एसडीओपी  प्रवीन त्रिपाठी  लहार के निर्देशन में रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम को नवोदय विद्यालय में बालकों के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना इस प्रकार है कि दिनांक 02.04.25 को नवोदय विद्यालय विस्खडी के प्राचार्य बृजेश कुमार द्वारा एक लेखीय आवेदन पत्र संविदा पर नियुक्त शिक्षक के विरुध्द छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने के संबंध में दिया था जिस पर से थाना रौन में आरोपी के विरुध्द अप.क्र.65/25 धारा 351(3) बीएनएस, %,5/6, 9/10 पोक्सो एक्ट का पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 3(2) (v) एससी एसटी एक्ट इजाफा की गयी। एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी लहार के निर्देशन में थाना प्रभारी रौन आशुतोष शर्मा द्वारा तत्काल टीम का गठन कर आरोपी को मुखबिर सूचना पर से रावतपुरा साहनी तिराहा मोड़ से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय जे. आर. पर पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी रौन निरी, आशुतोष शर्मा, उनि. अभिषेक राय, सउनि, बलवीर सिंह, प्र.आर. 1172 नकुल यादव, आर.919 दीपक राजावत, आर 266 अतुल त्रिपाठी, आर.246 विपिन जाट, आर.816 अनिल मिश्रा, आर. 1342 प्रेमप्रकाश, आर 1351 नवीन तोमर एवं सायवर सेल भिण्ड से सउनि, सत्यवीर सिंह, प्र.आर. महेश, आर. राहुल यादव, आर. आनन्द दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button