कलेक्टर ने ग्राम मल्लपुरा का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने ग्राम मल्लपुरा का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
*ग्राम वासियों तक स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्य सामग्री पहुंचने और आवागमन की वस्तुस्थिति से कराया अवगत*
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित/वायरल खबर पावई के मल्लपुरा मार्ग पर भरा पानी, महिला को दो किलोमीटर चारपाई पर लिटाकर सड़क तक लेकर आए के संबंध में वस्तुस्थिति इस प्रकार है कि आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों और ग्रामीण जनों के साथ ग्राम मल्लपुरा का निरीक्षण कर उक्त मार्ग का जायजा लिया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से मल्लपुरा सड़क पर पानी भरा हुआ है, लेकिन सड़क के बगल से ग्राम मल्लपुरा से मुख्य मार्ग तक जाने का रास्ता पूर्ण रूप से खुला हुआ है। ग्राम वासियों तक स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्य सामग्री पहुंचने और आवागमन की स्थिति सामान्य है, ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हों या लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं और खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।




