No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड जिले में बाढ़ आपदा को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

भिंड जिले में बाढ़ आपदा को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

बाढ़ पीड़ितों को ऊंचे स्थानों पर विस्थापित करने एवं मुआवजा देने की करी मांग।

भिंड जिले में चंबल, कुंवारी, सिंध बैसली सभी नदियां उफान पर हैं, लोग हर बार की तरह इस बार भी परेशान है जिसको लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमन्त कटारे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नदियों से आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि बाढ़ आपदा में अटेर विधानसभा के लगभग 3 दर्जन गावों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है,लोगों का घरों में रखा खाने पीने का सामान भी नष्ट हो गया एवं पशु भूखे मरने की कगार पर है,प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाकर उन्हें कहीं उचित स्थान पर व्यवस्थित करना चाहिए, जहाँ उन्हें खाने पीने सहित मूलभूत सुविधाएं दी जा सकें,कोटा वैराज से पानी छोड़े जाने के बाद प्रतिवर्ष बाढ़ के हालात बनते है जिसके लिए खेराट,मुकुटपुरा देवालय होते हुए अटेर तक एक ब्रिज का निर्माण होना चाहिए जिससे बाढ़ के समय लोगों का आवागवन चालू रहे तथा जहाँ प्रतिवर्ष लोग बाढ़ से पीड़ित होते है उनके लिए सरकार द्वारा उचित जगह पर विस्थापन करना चाहिए पहले भी बाढ़ पीड़ितों को आज तक कोई मुआवजा नही दिया गया इसलिए सर्वप्रथम बिना सर्वे कराए बाढ़ पीड़ितों को 100% मुआवजा देने की भी मांग की है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button