No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

दोस्त ने ही अपने दोस्त का गला काटकर दिया था घटना को अंजाम।

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये की थी दोबारा मित्रता।

पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व जिला भिण्ड
में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों पर लगातार
अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आरोपी व फरियादी से पुरानी रंजिश चली आ रही थी आरोपी ने बदला लेने के लिये फरियादी से कुछ समय पूर्व ही दोस्ती की थी। आरोपी, फरियादी से बदला लेने के लिये दिनांक 04.08.25 को आर्यनगर भिण्ड में फरियादी के घर आया और बातचीत करते-करते उसने रात्रि के समय करीब 12 बजा लिये। मौका पाकर आरोपी ने
फरियादी से उसे घर छोडने की कहकर अपनी मोटरसाईकिल चलाने के लिये
फरियादी को दी और स्वयं पीछे बैठ गया। रास्ते में सुनसान जगह देखकर बीरेन्द्र नगर
भिण्ड में मोटरसाईकिल चला रहे फरियादी अटल दीक्षित का चाकू से गला काट दिया। फरियादी बमुश्किल से अपनी जान बचाकर आरोपी से छूटकर भाग गया। गला कटने पर फरियादी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिस पर से थाना सिटी
कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड को घटना में शामिल सभी आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु रणनीति तैयार कर उनि सोहनीश तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगा दिया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुये आरोपी की पतारसी प्रारम्भ कर दी गयी। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को पुराने रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त एक लोहे का छुरा बरामद किया गया है। उक्त सराहनीय कार्य में निरी वृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि सोहनीश तोमर, आर दीपक राजावत, सन्दीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अमन राजावत, अनूप यादव, विकास आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button