कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी भिण्ड में खाद वितरण केन्द्र और टोकन वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण।
कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी भिण्ड में खाद वितरण केन्द्र और टोकन वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण।
*दाल मील गोदाम पहुंचकर खाद की उपलब्धता का लिया जायजा*
*जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद*
*किसानों से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील*
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुरानी कृषि उपज मण्डी भिण्ड में पहुंचकर एमपी एग्रो खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर पोस मशीन पर्ची का अवलोकन किया तथा खाद वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सहकारी विपणन संस्था मर्या. पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड में बने टोकन वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने उपस्थित किसानों से चर्चा कर आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी पात्र किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे संयम और अनुशासन बनाए रखें तथा निर्धारित क्रम के अनुसार खाद प्राप्त करें। साथ ही कार्यरत कर्मचारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद प्राप्ति में कोई परेशानी न हो।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दाल मील गोदाम क्रमांक 01 में पहुंचकर खाद की उपलब्धता का जायजा लिया। दाल मील गोदाम क्रमांक 01 में 252 एमटी यूरिया खाद उपलब्ध है। खाद की उपलब्धता के आधार पर किसानों को निरंतर खाद का वितरण किया जाएगा।




