ताजा ख़बरें
शारीक मछली मामले में भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान।
शारीक मछली मामले में भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि जमीनों पर हुए अवैध कब्जे में जिन भी अधिकारियों की मिलीभगत हुई है उन पर भी एक्शन लिया जाएगा, इतना ही यदि अशोका गार्डन थाने के तत्कालीन टी आई की भी भूमिका की जांच कर कारवाई की जाएगी।कोई कितनी भी बड़ी मछली हो या मगरमच्छ हो उसे कानून सजा देगा यह मोहन यादव की सरकार है।शारीक मछली के जमीनों पर हुए कब्जों को भी चिन्हित करके खाली कराया जाएगा




