नशे से दूर रहे आज के युवा, सांदीपन उमावि फूप में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न।

नशे से दूर रहे आज के युवा,
सांदीपन उमावि फूप में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार तथा उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के निर्देशानुसार एवं अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीश/ सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में सांदीपन उ.मा. विद्यालय, फूप, जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. मनोज कुमार, जिला रजिस्टार/न्यायाधीश, भिण्ड द्वारा बच्चों को नालसा डॉन स्कीम, 2025 एवं नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 एवं साइबर अपराधों के बारें में विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं बाल अधिकारों के बारें में समझाया कि बाल अधिकारों से तात्पर्य 18 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक नागरिक को दिए जाने वाले हक तथा स्वतंत्रता जो बिना किसी जाति, धर्म, श्रेणी आदि स्थिति या सामर्थ्य का भेदभाव किए बिना सभी जगह पर सभी व्यक्तियों पर लागू होती है एवं बच्चों के मानवाधिकार वे है जो उन्हें विशेष सुरक्षा और देखभाल प्रदान करते हैं, ताकि वे स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित जीवन जी सकें। नशा न केवल हमारे शरीर को खराब करता बल्कि हमारे परिवार को भी पूरी तरह से नष्ट कर देता है इसलिए सभी किशोर अवस्था के बालकों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। हमें नशा उन्मूलन के बारें में नवयुवकों को जानकारी देनी चाहिए एवं उनकी इस लत को छुड़ाने में प्रयास करना चाहिए। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिव सिंह नरवरिया, समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्राऐ एवं न्यायालयीन कर्मचारी विष्णु बरूआ एवं अशोक सोनी निडर, पीएलव्ही, भिण्ड उपस्थित रहे।




