No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

दो दिन में 500 किसानों को हुआ खाद का वितरण, बुधवार गुरुवार मार्केटिंग सोसायटी लहार पर होगा डीएपी खाद का वितरण।

दो दिन में 500 किसानों को हुआ खाद का वितरण, बुधवार गुरुवार मार्केटिंग सोसायटी लहार पर होगा डीएपी खाद का वितरण।

एसडीएम लहार विजय सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि लहार मार्कफेड वृहत्ताकार संस्था पर सोमवार एवं मंगलवार को 500 किसानों के टोकन काटे गए थे। जिसके विरुद्ध उक्त दोनों दिवसों में कुल 500 किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया। एसडीएम विजय यादव के निर्देशन में तहसीलदार लहार  दीपक शुक्ला एवं कृषि अधिकारी ए.के शाक्य के द्वारा डबल लॉक खाद गोदाम लहार का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय गोदाम पर शासन द्वारा भेजी गई रैक में से एनपीके 1200 बोरी, डीएपी 1200 बोरी एवं एसपी 600 बोरी ट्रकों से उतर कर गोदाम में रखे जा रहे थे एवं पूर्व से उपलब्ध खाद का भी निरीक्षण संयुक्त रूप से दोनों अधिकारियों ने किया, डबल लॉक गोदाम लहार की समस्त व्यवस्थाएं बेहतर पाई गईं।
एसडीएम लहार विजय यादव के द्वारा जानकारी दी गई है कि बुधवार और गुरुवार को मार्केटिंग सोसायटी लहार एवं दबोह गोदाम विपणन संघ पर सुबह 9:00 बजे से टोकन दिए जाएंगे एवं जिन किसानों पर टोकन होंगे वह दोनों दिवसों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डीएपी एवं एपीएस खाद प्राप्त कर सकेंगे।
एसडीएम लहार विजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के द्वारा लगातार खाद की आपूर्ति कराई जा रही है उसी क्रम में मंगलवार को 80 एमटी डीएपी एवं 90 एमटी एपीएस, एसएसपी खाद 30 एमटी की रैक प्राप्त हुई है।
कृषि अधिकारी लहार ए.के. शाक्य द्वारा बताया गया है कि लहार अनुभाग के अंतर्गत खरीफ फसल का रकबा बहुत कम है, जिसके अंतर्गत कुछ रकबे पर ही मूंग, उड़द ज्वार, बाजरा एवं धान मुख्य फसलें हैं, जिनकी बुवाई हो चुकी है एवं खरीफ फसलों में खाद भी लग चुका है।
अतः किसानों से अनुरोध किया गया है कि खाद की कोई कमी नहीं है, शासन के द्वारा लगातार खाद की उपलब्धता कराई जा रही है एवं रवि फसल बुवाई के लिए पर्याप्त समय है।
अतः सभी किसान धैर्य एवं अनुशासन बनाए रखें प्रशासन का सहयोग करें सभी किसानों को आवश्यक खाद की मात्रा उपलब्ध कराई जावेगी।

a

Related Articles

Back to top button