अवैध आरा मशीन एसडीम ने की सील, अवैध कटी हुई लकड़ी से भरा हुआ ट्रक जप्त कर भिजवाया थाने।

अवैध आरा मशीन एसडीम ने की सील, अवैध कटी हुई लकड़ी से भरा हुआ ट्रक जप्त कर भिजवाया थाने।
बिना किसी लाइसेंस के कैसे संचालित हो रही शहर के बीचोंबीच अवैध अआरा मशीन, एसडीएम विजय सिंह यादव के द्वारा कार्यवाही करते हुए लहार में जमुहा रोड पर अवैध संचालित आरा मशीन पर कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया गया।
*संचालक मांगने पर नहीं दिखा पाया लाइसेंस*
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने बताया कि की क्षेत्र में लगातार सूचना मिल रही थी कि वृक्षों की अवैध कटाई होकर अवैध आरा मशीन पर ले जाए जा रहे हैं इसी क्रम में एसडीएम लहार के द्वारा छापा मार कार्रवाई की गई अवैध आरा मशीन का संचालन अरविंद राठौड़ उर्फ अप्पे कबाडी के द्वारा किया जा रहा था . एसडीएम ने जब संचालक से वन विभाग द्वारा जारी वेध लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी वैधता दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया. मौके से ही एसडीएम विजय सिंह यादव ने क्षेत्रीय फॉरेस्ट रेंजर से फोन के माध्यम से इस बात की तस्दीक की उक्त आरा मशीन कैसे संचालित हो रही है तो उन्होंने बताया की आरा मशीन अवैध है इसे किसी प्रकार का लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।
*काटे जा रहे हैं हरे वृक्ष*
आरा मशीन पर बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई है मौके से ही एसडीएम ने फॉरेस्ट विभाग को निर्देशित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए एवं आरा मशीन पर खड़ा हुआ ट्रक MP07 GA 4983 जिसमें लकड़ी काटकर कानपुर भेजी जा रही थी जप्त कर थाना लहार की सुपुर्दगी में रखवा दिया है एसडीएम लहार ने बताई की प्रथम दृष्टि आरा मशीन पर बरामद वृक्षों के तने देखने पर मुख्य रूप से नीम, जामुन, बाबुल ,महानीम आदि की लकड़ी पाई गई है कटे हुए वृक्षों के तने बता रहे हैं कि वृक्ष हरे भरे थे।
*फॉरेस्ट विभाग एवं एमपीवी को दिए कार्रवाई के निर्देश*
अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम ने फॉरेस्ट रेंजर को निर्देशित करते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके क्रम में फॉरेस्ट विभाग द्वारा जप्त वाहन पर कार्रवाई की गई है एवं शेष कार्यवाही दो दिवस में करने की बात कही है वंही एमपीवी से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की अवैध आरा मशीन संचालक पर ढाई लाख से अधिक का बिल बकाया है एसडीएम ने विद्युत विभाग को कनेक्शन भंग कर बिल वसूली के निर्देश दिए हैं।




