No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

थाना लहार पुलिस ने अपहृता नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बलात्कार के  आरोपियों को किया गिरफ्तार।

थाना लहार पुलिस व्दारा अपहृता नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बलात्कार के  आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव , अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे एवं एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवम मार्गदर्शन मे थाना लहार पुलिस को अपहृता नाबालिक बालिका का दस्तयाब कर बलात्कार के दो आरोपियों गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता ।

दिनाँक 11.05.2024 को फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है जिस पर से थाना लहार पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 147/2024 धारा 363 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसडीओपी अनुभाग लहार व्दारा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, का. सउनि. उदय सिंह, का.प्र. आर. 551 सुनील शर्मा, आर. 1125 शैलेन्द्र प्रजापति, आर.522 सतेन्द्र, आर. 1188 देवेन्द्र यादव, आर. 1232 सुशील जाट, आर. 48 जय कुमार, महिला आर.520 नसरीन बानो की टीम गठित कर अपहृता नाबालिक बालिका को दिनाँक 14.05.2024 को दस्तयाब कर दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 376,506,342,34 भादवि 3 (2) (V),3(1) (W) (ii) एससी एसटी एक्ट इजाफा की गई बाद प्रकरण के 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का, सउनि, उदय सिंह, का.प्र.आर.551 सुनील शर्मा, आर.1125 शेलेन्द्र प्रजापति, आर.1188 देवेन्द्र यादव, आर.522 सतेन्द्र, आर. 1232 सुशील जाट, आर. 48 जय कुमार, महिला आर.520 नसरीन बानो की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button