No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिण्ड पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाली 02 अलग-अलग अन्तर्राज्जीय गिरोह का फर्दाफाश कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 66 लाख का मशरुका किया बरामद।

भिण्ड पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाली 02 अलग-अलग अन्तर्राज्जीय गिरोह का फर्दाफाश कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 66 लाख का मशरुका किया बरामद।

> जिला भिण्ड में हुई 12 चोरियों का हुआ खुलाशा।

> 05 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, जिन पर कई राज्यों में अपराध है दर्ज।

> 66 लाख से ज्यादा के सोने-चाँदी के जेवरात एवं चोरी गया महिन्द्रा टैक्टर बरामद।

> सभी चोरियों के खुलाशा हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने घोषित किया था 10 हजार रुपये का ईनाम।

> अवैध हथियारों व मुंह बांध कर देते थे घटना को अंजाम ।

> चोरी करने से पहले करते थे रैकी ।

घटना का विवरणः-
फरियादी ने थाना सुरपुरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 03.04.06.25 दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गई है जिसमें सोने-चाँदी के जेवर (झुमकी, सुईधांगा, अगूठी, मंगलसूत्र, टोक्स, सोने की चैन, सोने का हार, चाँदी की करघनी, पायल चाँदी के 10 सिक्के) व नगदी चोरी हो गए है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुरपुरा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क0 34/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा गंम्भीरता से लिया गया तथा आरोपी की गिर० हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी अटेर रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी अटेर, थाना प्रभारी उमरी, थाना प्रभारी बरोही, थाना प्रभारी भारौली थाना प्रभारी सुरपुरा, बौकी प्रभारी झांकरी, थाना प्रभारी पावई, चौकी प्रभारी मछण्ड एवं सायबर सेल भिण्ड संयुक्त रुप से कार्य करते हुए तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर कुछ अन्तर्राज्जीय चोरो को चिन्हित किया गया था इसीकम में चोरी करने वाली 02 अन्तर्राज्जीय गैंग का फर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त गठित टीम द्वारा चिन्हित आरोपियों की पतारशी हेतु मुखबिर तंत्र सकिय किया गया इसी कम में थाना प्रभारी सुरपुरा उ०नि० अरविन्द्र सिकरवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी करने की फिराक में आकौन की पुलिया के पास बैठे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशों के पालन में तत्काल थाना प्रभारी सुरपुरा एवं गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान आकौन की पुलिया के पास पहुँचे तो वहाँ 03 सदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा तीनों सदिग्ध व्यक्तियों को चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड लिया गया नाम व पता पूछने पर पता बला कि उक्त तीनों सदिग्ध व्यक्ति शातिर चोर है जिन पर जिला भिण्ड, जिला मुरैना, जिला ग्वालियर तथा जिला आगरा (उ०प्र०), जिला धोलपुर (राजस्थान) से कई अपराध दर्ज है।

उक्त गिर० सभी आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि सभी आरोपीगण शिफ्ट कार से चोरी करने हेतु निकलते थे एवं सूनसान घरो की रैकी करके एक एक करके घर की छत पर चडकर या कच्ची दीवार में छेदकर घर के अन्दर बारी-बारी से दाखिल होते थे एक व्यक्ति वाहर खड़े होकर निगरानी करता था तथा गाडी का डाईवर गाडी कों दूर ले जाकर खड़ा कर देता था। घर में घुसे हुए व्यक्ति बडी ही चालाकी से दरवाजे पर लगे हुए लॉक को लोहे की रॉड की मद्द से तोडकर घर में रखा हुआ कीमती सामान (सोने व चाँदी के गहनें) एवं नगदी चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे दिनांक 01.07.25 की रात्रि को आरोपीगणों द्वारा थाना अटेर अन्तर्गत ग्राम परा से एक महिन्द्रा टैक्टर चोरी किया गया था इस प्रकार पुलिस द्वारा उक्त गैंग के तीन आरोपियों को गिर० किया गया है शेष 03 आरोपी फरार है जिनकी गिर० हेतु प्रयास जारी है आरोपियों द्वारा जिला भिण्ड की कुल 10 चोरियों कारित करना स्वीकार किया है।

इसी प्रकार से चोरी की एक अन्य गैग जिन्हौनें थाना रौन चौकी मछण्ड के अन्तर्गत दिनांक 03/04.05.25 एवं 10/11.05.25 की दरम्यानी रात्रि को दो घरो में सेन्ध लगाकर चोरी की थी जिनकें अपराध क0 125/25,131/25 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस हैं। उका अपराधों में चोकी प्रभारी उ०नि० रविन्द्र तोमर द्वारा 02 आरोपीगणों को गिर० किया गया है एवं अन्य 02 आरोपी अभी फरार है जिनकी गिर० हेत् प्रयास जारी है।

इस प्रकार से जिला भिण्ड पुलिस द्वारा दो अन्तर्राज्जीय चोरी की गैंगों को पकड़ा गया है जिनका अपराध विवरण निम्न प्रकार से हैअपराध व धारा 34/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 38/25 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस
स०क०थाना 01सुरपुरा 02 सुरपुरा 03 पावई 30/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस 04 अटेर 66/25 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस
05 अटेर 67/25 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस
06 अटेर111/25 धारा 303(2) बीएनएस
07 सिटी कोतवाली
742/24 धारा 331(4).305ए बीएनएस 08 सिटी कोतवाली
832/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस 09सिटी कोतवाली
76/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस10सिटी कोतवाली
270/25 धारा 331 (4) 305ए बीएनएस
11रौन (चौकी गछण्ड)
125/25 धारा 331 (4) 305ए बीएनएस
12 रौन (चौकी गछण्ड)131/25 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस।

a

Related Articles

Back to top button