पूर्व सैनिक संघ भिंड ने ग्राम ऐतहार, रमा समेत दर्जन भर चोरियों का खुलासा होने पर एसपी डॉ असित यादव, एसडीओपी रविंद्र वास्कले एवं भिंड पुलिस टीम का किया सम्मान।

पूर्व सैनिक संघ भिंड ने ग्राम ऐतहार, रमा समेत दर्जन भर चोरियों का खुलासा होने पर एसपी डॉ असित यादव का किया सम्मान।
भिंड जिले के ग्राम ऐंतहार , रमा समेत दर्जन भर चोरियों का खुलासा कर भिंड पुलिस ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि तीन माह पहले उनके परिवार में भाई ओमनारायण शर्मा की लाखों रुपए की चोरी का खुलासा भिंड पुलिस ने किया है, उसी तरह रमा समेत दर्जन भर चोरियों का भी खुलासा किया है, जिसको लेकर भूतपूर्व सैनिक संघ ने एसपी डॉ असित यादव सहित भिंड पुलिस टीम की ना सिर्फ सराहना की बल्जिला पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों और समाज सेवियों ने भिंड एसपी डॉ असित यादव, अटेर एसडीओपी रविंद्र वास्कले सहित पुलिस टीम का माल्यार्पण कर सम्मानित किया और भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की , भूतपूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर एसपी को बधाई देते हुए बताया कि 60 लाख से ज्यादा की चोरियों को बरामद कर अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघटन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह सोनी निडर ने भी बधाई दी है, साथ ही परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा , समाज सेवी भूरे दीक्षित, समाज सेवी विनीत शर्मा बंटी पुरोहित , पवन प्रशान्त, कुलदीप तिवारी, गौरव शर्मा ने भी माल्यार्पण कर बधाई दी इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रताप भान सिंह कुशवाह, हुक्म सिंह, शिवरतन सिंह तोमर, नायब सूबेदार रमेश पाल, सूबेदार रघुराज सिंह, हवलदार राजाराम, रामप्रकाश सिंह, शोभन सिंह, उदय प्रताप सिंह, सूबेदार अर्जुन सिंह सूबेदार रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक समाज सेवी शामिल रहे।