बरोही पुलिस ने 03 आरोपियों से 02 देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड बरामद कर की कार्यवाही।फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 आरोपियों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
बरोही पुलिस ने 03 आरोपियों से 02 देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड बरामद कर की कार्यवाही।फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 आरोपियों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
बरोही क्षेत्र में 315 बोर देशी कट्टे के साथ घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।
आगामी दीपावली के तैयार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ०असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के नेतृत्व में जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में गुडा बदमाशो की धरपकड, अवैध हथियारो एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर सतत निगरानी रखने हेतु मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देशों के पालन में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोही त०नि अतुल भदौरिया की पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार दिनांक 08.10.25 को थाना बरोही क्षेत्र में फरियादी रवि नरवरिया की दुकान केसामने 04-05 लोगो के द्वारा देशी कट्टो से हवाई फायर कर दहशत फलाई गई जिस पर से थाना बरोही में अपराध क0 91/25 धारा 110,296.3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त अपराध में दो मुख्य आरोपियों को थाना बरोही पुलिस टीम द्वारा खुर्द मोड, लावन की पुलिया के पास से एक हीरो स्पैलेण्डर मोटर सायकिल (बिना नम्बर की) के साथ घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 02 खाली खोके जप्त कर गिरफ्तार किया गया है अपराध में इजाफा धारा 25 (1) बी आर्म्स एक्ट बडाकर विधिवत कार्यवाही थाना बरोही में की गई है।इसी कम में थाना प्रभारी बरोही को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोपालपुरा, लावन मोड पर अवैध कट्टा लिए हुए खडा है मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी बरोही पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से एक सदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया जिसकी तलाशी लेने पर व्यक्ति के कमर से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय राउण्ड बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना बरोही पर अपराध क० 93/25 धारा 25 (1) बी आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त मशरूका का विवरण-02 देशी कट्टा 315 बोर। 1.2 01 जिन्दा राउण्ड एवं 02 खाली खोके ।3. एक हीरो मोटर सायकिल (बिना नम्बर की)।सराहनीय भूमिकाः-उक्त उन्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, सउनि बाबू सिंह जादौन. प्रआर त्रिवेन्द्र सिंह. प्रआर मयंक दुबे. प्रआर सुनील पाण्डेय, आर ओमवीर सिहं. आर विकास चौहान, आर अनिल तोमर, आर अजीत सिकरवार, आर दीपक जैन, आर सौरभ कौरव, आर मायाराम, आर अमित रावत, आर अरविन्द रावत, आर०चा० राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




