विकास का संकल्प लेकर प्रतिबद्धता से काम कर रही है सरकार – मंत्री राकेश शुक्ला, मंत्री ने मेहगांव क्षेत्र में करोड़ों के कार्यों का किया भूमिपूजन।

विकास का संकल्प लेकर प्रतिबद्धता से काम कर रही है सरकार – मंत्री राकेश शुक्ला, मंत्री ने मेहगांव क्षेत्र में करोड़ों के कार्यों का किया भूमिपूजन।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा आज विकासखण्ड मेहगांव के ग्राम मानहड़, लाडमपुरा, नीमगांव में लगभग 746 लाख 55 हजार की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
जिसमें ग्राम मानहड़ में मानहड़ ताल की पार से सौंधा व्हाया भुमिया बाबा मार्ग की लंबाई 4.2 किमी. लागत 407.81 लाख का भूमिपूजन, ग्राम लाड़मपुरा में ग्वालियर-इटावा मार्ग से लाड़मपुरा से पक्के ताल वाले हनुमान मन्दिर मार्ग की निर्माण लंबाई 1.40 किमी. लागत 145.74 लाख का भूमिपूजन, ग्राम नीमगांव में एस.एस.टी.डी. योजना के तहत 193 लाख के प्रस्तावित नवीन उपकेन्द्र 33/11 के.वी. 5 एम.वी.ए. क्षमता का भूमिपूजन हुआ।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विकास का संकल्प लेकर प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसका मतलब है कि सरकार विकास को अपना प्राथमिक लक्ष्य मानकर योजनाओं और नीतियों को क्रियान्वित कर रही है ताकि किसानों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र कल्याण सुनिश्चित किया जा सके। सरकार का प्रयास है कि कोई भी गांव विकास की प्रक्रिया से पीछे न छूटे और देश एक समृद्ध, स्वावलंबी और विकसित भारत की ओर बढ़े।
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मेहगांव विधान सभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। जनता की सुविधा और मांग के हिसाब से ही क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है, और आगे भी ऐसे अनेक विकास कार्य निरंतर होते रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व कॉपरेटिव चेयरमैन के.पी. सिंह भदौरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




