दबोह पुलिस एवं SST टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान पकड़ी गई 07 लाख रूपये की चांदी।

दबोह पुलिस एवं SST टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान पकड़ी गई 07 लाख रूपये की चांदी।
पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन, पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. आसित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी व मूल्यवान धातुओं के अवैध परिवहन पर कार्यवाही हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं समस्त नाका प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लहार रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक परमानंद शर्मा एवं उनकी टीम व SST अधिकारी डॉ कुलदीप के द्वारा दिनाँक 31.09.23 को चौरका नाका पर बैंकिंग के दौरान एक व्यक्ति समथर तरफ से मोटर साईकिल पर पिट्ठू बैग लेकर आ रहा था, जिसको रोक कर बेग की तलाशी ली तो बेग में 9.758 कि.ग्राम चाँदी कीमती करीबन 17 लाख रुपये की रखी पाई गई, उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविकांत सोनी पुत्र चंद्रशेखर सोनी उम्र 32 साल निवासी महावीरपुरा थाना मोठ जिला झांसी उम्र का होना बताया बाद मौके पर SST प्रभारी डॉ कुलदीप के द्वारा समक्ष पंचान विधिवत ज कर जति पंचनामा तैयार किया गया एवं जप्त सुदा चांदी को सुपुर्द एचसीएम कर जमा मालखाना रखवाई गई थी।सराहनीय भूमिका:-उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक परमानंद शर्मा, SST टीम प्रभारी डॉ कुलदीप, सउनि ओमकार सिंह तोमर, आर. 743 सवेन्द्र सिंह थाना दबोह के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।




