अवैध हथियार निर्माण फैक्टी में बने 04 देशी कट्टे हुए बरामद एवं अवैध हथियार लेकर घूम रहे व्यक्ति से 01 कट्टा 315 बोर जप्त कर की गई कार्यवाही।

अवैध हथियार निर्माण फैक्टी में बने 04 देशी कट्टे हुए बरामद एवं अवैध हथियार लेकर घूम रहे व्यक्ति से 01 कट्टा 315 बोर जप्त कर की गई कार्यवाही।
थाना मौ एवं थाना मेहगावं क्षेत्र के बीच चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री से और हुई बरामदगी।
अवैध हथियार फैक्टी में बने कट्टो को खरीदनें वाले 02 आरोपी हुए गिरफ्तार।
अवैध हथियार तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी।
थाना बरोही में अपराध क0 97/25 धारा 25 (1-एए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें दिनांक 24.10.25 को हुई प्रेसवार्ता में 12 देशी कट्टे (315 बोर-32 बोर) के बरामद कर 05 आरोपियों को गिर० किया गया था
इसी कम में गिर० किए गए 05 आरोपियों में से 02 आरोपियों को न्यायालय से पीआर पर लिया जाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा खरीदे गए 315 बोर के 02 कट्टे अपने-अपने घर पर रखे हुए है जो जप्त किए गए है तथा दिनांक 24.10.25 की रात्रि में प्रकरण के 02 अन्य फरार आरोपी गिर० किए गए है उनके कब्जे से भी 01-01 कट्टा 315 बोर का बरामद किया गया है।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा फरार आरोपियों पर 3000-3000 रुपये का ईनाम की घोषणा की गई थी फरार आरोपियों में से एक ईनामी आरोपी को गिर० किया गया है।
अवैध हथियार निर्माण फैक्टी में पुलिस द्वारा बारीकी से विवेचना की जा रही है जिसमें और भी खुलासे होने की सम्भावना है तथा फैक्टी से हथियार खरीदने वाले सभी आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी और प्रकरण में फरार आरोपियों की गिर० करने हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी है।
अन्य घटना-
थाना बरोही पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नायव मोड बरोही के पास कट्टा लगाए हुए घूम रहा है जिसे पुलिस द्वारा पकड कर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा एवं 01 जिन्दा राउण्ड जप्त कर थाना बरोही पर अपराध क0 100/25 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में उ०नि० अतुल भदौरिया, सउनि बाबू सिंह जादौन, प्रआर० त्रिवेन्द्र, प्रआर मयंक दुबे, प्रआर शिवकुमार दुबे, आर मायाराम, आर० रितिक यादव, आर० विशाल यादव, आर विकास चौहान, आर० ओमवीर, आर० सौरभ, आर० अरविन्द्र रावत, आर०राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




