ताजा ख़बरें
आओ अपने खेत बचाओ, अब पराली नहीं जलाओ”,कलेक्टर ने नरवाई प्रबंधन जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

आओ अपने खेत बचाओ, अब पराली नहीं जलाओ”,कलेक्टर ने नरवाई प्रबंधन जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
कलेक्टर भिण्ड द्वारा नरवाई (पराली) प्रबंधन जागरूकता हेतु प्रचार रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार रथ भिण्ड जिले के समस्त 06 विकासखण्डों में पूरे नबम्बर माह तक भ्रमण करेगा।
उक्त रथ द्वारा जिला भिण्ड के धान फसल वाले क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर किसानों को नरवाई (पराली) नहीं जलाने के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करेगा। साथ ही कृषकों को सुपर सीडर/हैप्पी सीडर/स्मार्ट सीडर का उपयोग कर धान की कटाई पश्चात सीधे गेहूं/चना की बोनी करने की समझाइश दी जावेगी। इस दौरान उप संचालक कृषि भिण्ड एवं सहायक कृषि यंत्री भिण्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




