जिला क्षय केंद्र, भिंड द्वारा सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह संपन्न।
जिला क्षय केंद्र, भिंड द्वारा सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह संपन्न।
जिला क्षय केंद्र, भिंड में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एस. यादवज जी के निर्देशन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान एवं टीबी उन्मूलन के तहत सफाईकर्मियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एस.यादव ने बताया कि टीबी नियंत्रण कार्यक्रम में सफाईकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे न केवल संस्थान में स्वच्छता बनाए रखते हैं, बल्कि संक्रमण की रोकथाम में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। सफाईकर्मियों के परिश्रम और समर्पण से ही जिला क्षय केंद्र में मरीजों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण मिल पाता है।
इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ ,डी. के. शर्मा ने कहा कि “सफाईकर्मी हमारे स्वास्थ्य संस्थानों की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और निष्ठा के कारण ही मरीजों को सुरक्षित, स्वच्छ और संक्रमण-मुक्त वातावरण प्राप्त होता है। टीबी जैसी संक्रामक बीमारी की रोकथाम में स्वच्छता का महत्व सर्वोपरि है, और इस दिशा में हमारे सफाईकर्मी लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सफाईकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता बनाए रखने और टीबी उन्मूलन के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अवनीश दैपुरिया, जिला क्षय केन्द्र स्टाफ से अरूण श्रीवास्तव, रविदत्त शर्मा, कृष्णप्रताप सिंह, प्रशान्त सिंह, मधुराज सिंह, ज्योति वर्मा, अजय राठोर, शाबिर कुरैशी, अमर सिंह कुशवाह, गौरव यादव एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




