सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में सिय- पिय मिलन मिलन समारोह 9 से,अंतर्राष्ट्रीय संत अवधेशानंद गिरि के मुखारविंद से होगी श्री राम कथा।

सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में सिय- पिय मिलन मिलन समारोह 9 से,अंतर्राष्ट्रीय संत अवधेशानंद गिरि के मुखारविंद से होगी श्री राम कथा।
दंदरौआ धाम में सखी भेष में विराजे हैं डॉ हनुमान।
कैंसर जैसे असाध्य रोगों के ठीक होने की मान्यता, इसलिए कहा जाता है डॉ हनुमान।
भिंड जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सुप्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है, जहां हनुमान जी सखी भेष में विराजे हैं और ऐसी मान्यता है कि यहां आने से कैंसर जैसे असाध्य रोगी ठीक हो जाते हैं, इसलिए इन्हें डॉक्टर हनुमान कहा जाता है। दंदरौआ धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने प्रेसवार्ता में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिय पिय मिलन समारोह हो रहा है, जिसमें श्री राम कथा, रासलीला, हवन यज्ञ, भंडारे जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें लाखों भक्त आएंगे और विशेष मेला भी लगेगा, महामंडलेश्वर ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय वक्ता जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के मुखारविंद से वाल्मीकि कृत श्री राम कथा 9 नवंबर से 15 नवंबर सुबह 10 से 1 तक चलेगी और 2 से 5 तक रासलीला का आयोजन होगा। इस आयोजन में उन्होंने लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई है, प्रशासन भी सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। रामदास महाराज ने लोगों से कथा में शामिल होने की अपील की है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




