No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंराजनीति

योजना का नाम बदलने से लोगों के दिलों से नहीं निकलेंगे महात्मा गांधी-धर्मेंद्र भदौरिया उर्फ पिंकी।

योजना का नाम बदलने से लोगों के दिलों से नहीं निकलेंगे महात्मा गांधी-धर्मेंद्र भदौरिया उर्फ पिंकी।

जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया पिंकी के नेतृत्व में भिंड शहर के गोल मार्केट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मनरेगा का नाम बदलने को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ग्रामीण तहसीलदार मोहनलाल शर्मा को ज्ञापन भी दिया उक्त धरना प्रदर्शन का संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया।
उक्त कार्यक्रम में बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की जगह बी वी जी राम जी कर रही है, बीजेपी की इस मंसा से भी लोगों के दिलों से नहीं निकलेंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से मनरेगा की योजना को फेल करने की साजिश चल रही है, कांग्रेस की मनमोहन सरकार द्वारा मनरेगा की योजना में 15 दिन में किसान मजदूर का भुगतान करने का अधिनियम बनाया गया था, लेकिन भाजपा ने पिछले 3 साल से कोई भी भुगतान नहीं किया, अब इस योजना का नाम बदलकर किसान मजदूर को गुमराह करना चाहती है, पहले मनरेगा के लिए केंद्र सरकार 100% फंड उपलब्ध कराती थी, अब नई योजना में 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार मिलकर किसान मजदूर का भुगतान करने की योजना बना रही है, जो की तर्कसंगत नहीं है इससे आगामी समय में यह योजना बंद हो जाएगी और किसान परेशान होगा, किरोना जैसी महामारी के समय मनरेगा ने किसान मजदूरों की काफी मदद की थी बड़े-बड़े शहरों से पलायन कर लोग गांव में आ गए थे, तब मनरेगा उनकी जीविका को चलाने का साधन बन गया था, केंद्र सरकार इसी तरह अपनी मनमानी करती रही तो कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता किसान मजदूर के हितों में जेल जाने के लिए तैयार है।
उक्त धरना प्रदर्शन ज्ञापन में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के से सचिव मनोज दैपुरिया, वरिष्ठ नेता रामहर्ष सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा भदौरिया, कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ,शहर ब्लॉक अध्यक्ष सलीम पठान, संतोष त्रिपाठी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, राहुल कुशवाह, शिव शंकर भदोरिया, रामजीलाल शाक्य, वीरेंद्र यादव, महिला सेवादल की जिला अध्यक्ष स्मिता शर्मा, बृजेंद्र सिंह कल्लू, दीपक शर्मा, छोटे सिंह नरवरिया, बलराम जाटव, हिम्मत सिंह, हरिऔध संजीव बरुआ मोहम्मद इरफान गामू प्रदीप जैन गुड्डा आशुतोष शर्मा दीपू दुबे अजय शर्मा दर्शन सिंह तोमर राजवीर खन्ना शंकर जैन सत्येंद्र भदोरिया शैलेंद्र चौहान हर नारायण शर्मा गोविंद सिंह राजावत चूंटाई शर्मा मोहर सिंह जाटव सोहन तिवारी ब्रजराज भारद्वाज प्रतीक चौहान धीरेंद्र सिंह सौरभ सिंह वकील खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button