अपराध
भिंड की पावई (अटेर) पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी को पकड़ा।
जिला भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियारों (1 बन्दूक 12 बोर दोनाली तथा 04 जिन्दा राउण्ड, 09 देशी कटटें 315 बोर तथा 10 जिन्दा राउण्ड) की तस्करी का एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता भिण्ड दिनांक 01.01.2022- पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये अवैध हथियारों एवं गुडा बदमाशो की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था। इसी तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी अटेर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पावई सुधाकर सिंह तोमर एवं सायवर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र थाना पावई के अन्तर्गत दिनांक 01.01.2022 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुआरी नदी के पास ग्राम मल्लपुरा मोड के पास हथियारों की डीलिंग होने वाली है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पावई एवं सायवर सेल प्रभारी रवाना हुये बाद मुखविर के बताये स्थान कुआरी नदी के पास ग्राम मल्लपुरा मोड के पास पहुॅचे, पुलिस वाहन को दूर रखकर छिपकर खड़े हो गये लगभग कुछ देर बाद एक लम्बा सा व्यक्ति कपड़े में लपेटे हुये बदूक तथा एक बैग लिये दिखाई दिया जो मोड़ पर आकर किसी का इन्तजार करने लगा उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया तथा हाथ में लिये हुये कपड़े में लिपटी हुई बन्दूक तथा बैग को कब्जे में लिया तथा कपडे में लिपटी हुयी बन्दूक को खोलकर देखा तो 12 बोर दुनाली काले रंग की बन्दूक (फैक्ट्रीमेड) तथा कवर वट में 12 बोर के 4 जिन्दा राउण्ड लगे हुये थे तथा हाथ में लिये हुये थैले को खोल कर देखा तो उस थैले में 315 बोर की 9 देशी कटटे तथा 10 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के मिले जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना पावई में अपराध कमाक 01/22 धारा 25 (1) ए.5, 25 (1-वी) ए.3.26 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त आरोपी डकैत राजनारायण गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है तथा भिण्ड जिले के विभिन्न थानो में आरोपी के विरुद्ध 09 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काटकर वर्ष 2016 में वापस आया है तथा उसके बाद से हथियार तस्करी में लिप्त है। सराहनीय भूमिका उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी पावई उ0नि0 सुधाकर तोमर, सायवर सेल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिह राजावत, स०उ०नि० सत्यवीर सिंह, प्रआर० 982 प्रमोद पराशर, प्रआर० 566 महेश कुमार, प्रआर0, 315 सतेन्द्र यादव आर 281 आनन्द दीक्षित, आर० 637 राहुल यादव, आर0 1096 अनिल तोमर, आर0 11 अजय सिकरवार, आर0 1001 पुष्पैन्द्र शर्मा, आर0 864 विवेकानन्द शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




