No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दंदरौआ धाम में सात जोड़ों का कराया पाणिग्रहण संस्कार

भिण्ड। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शनिवार को निव्याबंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सात जोड़ों का विधि विधान से विवाह पं. रामलखन कटारे द्वारा हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न करवाया गया।
इस अवसर पर समिति की ओर से वर-वधु को उपहार दान दिया गया तथा दोनों पक्षों को भोजन देकर विवाह कार्यक्रम संपूर्ण किया गया। इस मौके पर मंहत श्री रामदास महाराज ने आकाश खटीक संग कंचन, प्रदीप खटीक संग करिश्मा, महावीर रावत संग सपना, प्रदीप कुशवाह संग कुमकुम, रामू विश्वकर्मा संग नीलम, अमित राजौरिया संग मीनाक्षी, ओथम सिंह संग लक्ष्मी सहित सात जोड़ों को मंगलमय एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदीप राणा, संदीप राणा, डॉ. ओम पचौरी, सुंदर बाबा, छक्की सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button