घायलों को मेहगांव थाना प्रभारी ने पहुंचाया अस्पताल, गुड सिमीरिटन स्कीम की दी जानकारी।

भिंड ग्वालियर हाईवे पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े दो व्यक्तियों को मेहगांव पुलिस ने तत्परता से भिजवाया अस्पताल।
थाना प्रभारी मेहगांव स्वयं की गाड़ी से घायलों को लेकर पहुंचे मेहगांव अस्पताल।
आज रात्रि में भिंड ग्वालियर हाईवे पर दुर्घटना में घायल होकर दो व्यक्ति बीच हाईवे पर पड़े थे तभी थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा की गाड़ी वहां से निकली काफी लोग आस पास एकत्रित थे थाना प्रभारी ने लोगो की मदद से तत्काल घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाया और इलाज हेतु मेहगांव अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दुर्घटना में घायल 1-संदीप सिंह सिकरवार पुत्र पुरुषोत्तम सिंह सिकरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम गलेथा जिला मुरैना।
2 -राम शंकर शर्मा पुत्र बाबू राम शर्मा उम्र 70 साल निवासी ग्राम गोहर थाना पावई जिला भिंड का।
ड्रॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को जिला अस्पताल भिंड रेफर कर दिया गया।
भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के पालन में गोल्डन आवर में घायलों को ईलाज हेतु भिजवाया गया अस्पताल।
आम जनता से थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा की अपील आप भी जब किसी को अपने आस पास घायल अवस्था में पड़ा देखे या एक्सीडेंट की घटना होते देखे तो तत्काल मेडिकल इमरजेंसी नंबर 108, व पुलिस सहायता नंबर 100 पर कॉल करे गोल्डन आवर (दुर्घटना के पश्चात का वह 01 घण्टा जिसमे घायल को सर्वाधिक प्राथमिक उपचार की आवश्यकता रहती है )में घायल को भिजवावे अस्पताल और गुड सिमीरिटन स्कीम के तहत गवर्नमेंट आप को 5000 रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी आप से जबरदस्ती पुलिस पूछताछ भी नही की जाएगी ।




