No Slide Found In Slider.
Breaking Newsदुर्घटना

थोड़ा शर्म करो, धिक्कार है जिम्मेदारों को – आक्रोशित आमजन,दर्दनाक सड़क हादसा, 22 चक्का ट्रक चालक ने ना सिर्फ युवक को रोंदा बल्कि 1 किलोमीटर तक घसीटा दर्दनाक मौत, कब तक निर्दोष एवं बेकसूरों की  जान लेता रहेगा सकरा ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं पुराना बाईपास।

थोड़ा शर्म करो, धिक्कार है जिम्मेदारों को – आक्रोशित आमजन,दर्दनाक सड़क हादसा, 22 चक्का ट्रक चालक ने ना सिर्फ युवक को रोंदा बल्कि 1 किलोमीटर तक घसीटा दर्दनाक मौत, कब तक निर्दोष एवं बेकसूरों की  जान लेता रहेगा सकरा ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं पुराना बाईपास।

*घटना के बाद युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत!* मामला भिंड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाईपास ग्वालियर इटावा रोड का है जहां बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, 22 चक्का ट्रक चालक ने स्कूटी पर सवार दंपति ना सिर्फ रोंधा बल्कि युवक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा जिससे युवक के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया वहीं सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया घटना देर रात की है।

*दंपति निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे थे!* जानकारी अनुसार मृतक ओमवीर सिंह भदौरिया अपनी पत्नी ललिता भदौरिया निवासी स्वतंत्र नगर भदावर कॉलोनी से निमंत्रण खाकर वापस घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया और ट्रक में फांसे ओमवीर को ट्रक चालक करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

*घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश!* भिंड जिले का ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग जो काफी सकरा है और जो बाईपास है वह काफी पुराना है वहां घनी बस्ती बस चुकी है ट्रैफिक भी ज्यादा है ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और कई लोग काल के गाल में समा रहे हैं। भिंडी इटावा ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर यहां के लोग ही नहीं बल्कि संत समाज भी आंदोलन कर रहे हैं मगर शासन प्रशासन के कानों में अब तक जूं तक नहीं रेंग रही है जिसकी वजह से हर रोज घटनाएं हो रही हैं और लोगों में भी आक्रोश है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button