स्कूल की खड़ी मिनी बस में फायर करने वाले आरोपी सहित पांच आरोपियों को अवैध हथियारों सहित देहात पुलिस ने धर दबोचा।

थाना देहात भिण्ड पुलिस की तीन बड़ी कार्यवाही । पांच आरोपीगणों से दो पिस्टल एक कटटा व 08 राउण्ड बरामद कुछ दिनों पूर्व बस पर किये थे हवाई फायर।
पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेडडी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब, अवैध हथियार जुआ सटटा के अभियान के तहत कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में दिनांक 06.05.22 को यदुनाथ नगर गली नं० 4 भिण्ड में फरियादी प्रवीन सिंह राजावत के मकान के बाहर खडी मिनी स्कूल बस में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस के कांच में गोली मार कर बस को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया था। जिस पर से थाना देहात पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बाद दिनांक 17.05.22 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी बॉबी उर्फ अश्वनी भदौरिया निo यदुनाथ नगर भिण्ड को लहार रोड भिण्ड से एक 315 बोर का कटटा मय जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं दिनांक 17.05.22 की दरमियानी रात्रि मुखबिर की सूचना से बसेडिया रोड मोड के पास से आरोपी निखिल उर्फ अमित दोहरे नि. अम्बेडकर नगर भिण्ड, अंशुल राजावत नि० मीरा कालोनी भिण्ड को एक 32 बोर की पिस्टल व 4 राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा विरधनपुरा की नहर की पुलिया के पास से आरोपी पिन्टू भास्कर नि० अम्बेकर नगर भिण्ड व अश्वनी उर्फ जीतू परिहार के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल व 3 राउण्ड को जप्त किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगणों से आरोपीगणों को उपलब्ध हुये अवैध हथियार के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात विनोद सिंह कुशवाह, उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि रामेश्वर दयाल भारती, मो० साकिर, प्रआर हरवीर गुरूदास सोही नवीन पचौरी, आर सोनू दुबे, सतेन्द्र सन्दीप राजावत, अभिषेक गुप्ता रायसिंह एवं सायबर सेल टीग की अहम भूमिका रही ।




