ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राजीव की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई ने किया रक्तदान

मेहगांव। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में शा. अस्पताल मेहगांव में रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर व दो मिनट का मौन धारण करके उनको याद किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। 21 मई 1991 को एक आत्मघाती बम धमाके में भारत रत्न राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर अंकित तोमर, आशीष शर्मा, उस्मान खान, लालू खान, रामू राठौर, गौरव शिवहरे, आनंद भदौरिया, अंशुल शुक्ला, मनीष गुर्जर, रामु मिश्रा, मनीष शिवहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।




