अंतरराज्यीय चोरों का भिंड पुलिस ने एसपी के निर्देश पर किया पर्दाफाश, मशरूका सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश परपुपर के लिये चैलेंज बने अन्तर्राज्यीय चोरों का पर्दाफास, प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया माल बरामद।भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान व एएसपी कमलेश कुमार एवं सीएसपी आनन्द राय के निर्देशन में दिनांक 21.02.22 को भारतीय सेना से रिटायर राधेश्याम कुशवाह नि० दुर्गानगर भिण्ड के साथ हुयी 01 लाख 20 हजार रूपये की चोरी तथा दिनांक 22.02.22 को परेड चौराह बैंक के पास बीमा एजेंट हरिराम गर्ग के साथ हुयी 25 हजार रूपये की चोरी का खुलासा किया जाकर मामले में उत्तर प्रदेश के 02 शातिर आदतन आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों से चोरी गया मसरूका 99000 रूपये बरामद किया गया है। जो पुलिस के लिये बड़ा चैलेंज बन गयी थी ।
दिनांक 21.02.22 को भारतीय सेना से रिटायर राधेश्याम कुशवाह नि० दुर्गानगर भिण्ड ने एसबीआई बैंक से 01 लाख बीस हजार रूपये निकालकर एक कपडे के थैले में रख लिये था जिसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में पोस्ट ऑफिस में एनएससी सर्टिफिकेट बनवाने लगे तभी दो अज्ञात व्यक्ति फरियादी का पैसे का थैला लेकर भाग गये। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना देहात पर की थी। दिनांक 22.02.22 को ठीक 21.02.22 की वारदात को हुबहू तरीके से आरोपीगणों द्वारा दोहराया जाकर अंजाम दिया गया और थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एसबीआई बैंक लश्कर रोड से 25000 रूपये निकालकर बैंक के सामने ऑनलाईन की दुकान पर फोटो कॉपी करा रहे बीमा एजेंट हरिराम गर्ग का पैसे का थैला चोरी कर ले गये। उक्त दोनों वारदातें एक ही शहर में व एक जैसी होने पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा दोनों मामलों को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल सीएसपी भिण्ड आनन्द राय को निर्देश देकर आरोपीयों की पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना देहात व थाना सिटी कोतवाली भिण्ड से टीम गठित की गयी तथा दोनों थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुये अज्ञात चोर व चोरी गये माल मसरूका की पतारसी प्रारम्भ कर दी गयी। घटनास्थल के आसपास के लोगों से सम्पर्क कर सूचना तंत्र को मजबूत करते हुये इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की एवं अपने मुखबिर तंत्र से सम्पर्क कर पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिलों से सम्पर्क कर बैंकों से पैसा निकालकर जाने वाले हितग्राहियों के साथ घटित अपराधों के आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश के थानों से जानकारी लेने के बाद पड़ोसी राज्य से भिण्ड आने वाले वारदात करने व दोनों घटनाओं के दिन एक ही मोटरसायकिल का प्रयोग करने पर पुलिस द्वारा पूरे शहर में बैंकों पर जाने वाले रास्तों पर चैकिंग लगायी गयी व भिण्ड शहर से आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस द्वारा नजर रखी गयी । इसी दौरान बैंक के खुलने के समय पर सघन चैकिंग की गयी तभी चैंकिंग के दौरान हाउसिंग कालोनी गौरी रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसायकिल पर पीछा कर पकड़ लिया गया तथा बारीकी से पूछताछ की गयी तो आरोपीगणों ने जुर्म करना स्वीकार किया । जिसमें थाना देहात के अपराध में 89000 रूपये व सिटी कोतवाली के अपराध में 10000 रूपये कुल मसरूका 99000 रूपये बरामद किया गया। आरोपीगणों से वारदात करने का तरीका पूछा गया तो बतया कि हम लोग बैंकों के बाहर बैठकर रैकी करते हैं और उम्रदराज लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। हम दोनों लोगों में से एक लोग मोटरसायकिल पर बाहर बैठता है तथा एक लोग बैंक के अन्दर घुसकर वृद्ध व अघेड उम्र के लोगों पर नजर रखता है। बाद हम दोनों उसका पीछे करते है और नजर हटते ही पैसा लेकर भाग जाते है। आरोपीगणों से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। भिण्ड जिले में पूर्व में हुयी चोरियों के सम्बन्ध में भी उत्तर प्रदेश के अन्य आरोपियों को चिन्हित कर भिण्ड पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के इटावा, भोगनीपुर, मूसानगर, सिकन्दरा में भी दबिश दी गयी लेकिन उत्तर प्रदेश में वर्तमान में चुनाव होने से सफलता नहीं मिल सकी। जो आईंदा भिण्ड पुलिस द्वारा पुनः उत्तर प्रदेश में जाकर दबिश दी जावेगी।उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक आनन्द राय, थाना प्रभारी देहात निरी रामबाबू सिंह यादव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी केदार सिंह यादव, उनि विजय शिवहरे, सउनि रघुवीर सिंह, प्रआर मृगेन्द्र जादौन, गुरूदास, सोनेन्द्र, सतेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र यादव, त्रिवेन्द्र सिंह आर सन्दीप राजावत, सुमित तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।


