ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
कांग्रेस प्रभारी फूलसिंह बरैया का मेहगांव में हुआ भव्य स्वागत
कांग्रेस के श्योपुर जिले के सह प्रभारी रामहरी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मेहगांव। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चंबल संभाग प्रभारी फूलसिंह बरैया का भिण्ड जाते समय मेहगांव नगर आगमन पर कांग्रेस के नेता रामहरि शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर रोड पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर फूलसिंह बरैया ने कांग्रेस पार्टी को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने एवं कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की। साथ ही पूर्व सभापति राकेश सिंह भदौरिया का माला पहनाकर स्वागत भी किया। स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता रामहरि शर्मा, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सरदार सिंह गुर्जर, युवा नेता संदीपन शर्मा, रमेश कांकर, राकेश शर्मा, गिरीश कांकर, नाथूराम शर्मा, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इसराज खान, नंदू राठौर, मिंटू कांकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




