No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोहद में दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर युवाओं ने खोला मोर्चा

गोहद। कहा जाता है कि जिस नगर के युवा अपने नगरिक होने का दायित्व समझते हो वहां उनके हक को डकारना संभव नहीं है, विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जनता को गुमराह कर सिर्फ राजनीतिक रोटियां ही सेकी जाती है। राजनेताओं की नीयत को समझकर अपनी समस्या के लिए स्वयं लडऩे का मन बना लिया है। गोहद नगर के युवाओं ने दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आंखे तरेरना शुरू कर दिया है। गोहद नगर की एक लाख आबादी को पेयजल के नाम पर केमिकल युक्त दूषित जल प्रदाय किया जा रहा है। गोहद नगर पालिका के फिल्टर प्लांट पर जनरेटर बंद पड़े हैं, वहीं जनरेटर संचालन में डीजल का खर्चा प्रतिमाह किया जा रहा है, जो सीधा आर्थिक अपराध है। गोहद नगर के युवा पुखराज भटेले ने नगर पालिका को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर समस्या निराकरण नहीं हुआ तो नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button