No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिमा के अवसर पर कुण्डेश्वर मन्दिर पर हुआ 24 कुण्डीय हवन

भिण्ड। कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड पर पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सत्यनारायण कथा के पश्चात 24 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने आहुतियां दीं।
मन्दिर प्रबंधक एवं पुजारी विजय महाराज ने बताया कि मन्दिर पर प्रति माह की पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जाता है, तदुपरांत 24 कुण्डीय हवन होता है जिसमें सैकड़ों भक्तों द्वारा 21 हजार आहुतियां दी जाती हैं। हवन सामग्री व प्रसादी नि:शुल्क रहती है। जिस भक्त की जो श्रृद्धा हो भगवान को दान कर सकता है, किसी से कोई आग्रह नहीं है कि वह दान दे, सभी मन्दिर प्रबंधन और भक्त कार्य करते हैं। यह कार्य गुरुदेव ब्रह्मऋषि महाराज के आदेशानुसार अनवरत चल रहा है। आगामी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इस आयोजन को भव्य बनाया जाएगा, जिसमें 24 कुण्डीय हवन यज्ञ, सत्यनारायण कथा के साथ-साथ गुरु पादुका पूजन व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। सभी भक्तों से आग्रह है कि आगामी गुरू पूर्णिमा पर मन्दिर में पधारकर धर्म लाभ लें।

a

Related Articles

Back to top button