No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन नौ जून से प्रतिबंधित

भिण्ड। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर उदी एवं बरही के मध्य स्थित चंबल नदी के पुल पर से आठ जून को रात्रि 12 बजे से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
इटावा जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग क्र.92 इटावा-भिण्ड-ग्वालियर मार्ग के 78 किमी में स्थित चंबल नदी पर निर्मित सेतु लगभग 50 वर्ष पुराना है, जो कि पूर्व में क्षतिग्रस्त हो जाने के उपरांत मरम्मत के बाद पुल पर यातायात की सुरक्षा के संबंध में गठित जांच समिति की रिपोर्ट एवं तकनीकी जांच की रिपोर्ट के आधार पर भारी वाहनों के आवागमन को पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने की संस्तुति के आधार एवं सुरक्षा की दृष्टि से आठ जून की रात्रि 12 बजे से भारी वाहनों के आवागमन को समानांतर नए पुल के निर्माण पूर्ण होने तक की अवधि में पूर्णतया: प्रतिबंधित किया गया है एवं हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा। उक्त अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा जनपद भिण्ड की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्हीं मार्गों से इटावा की ओर जाएंगे।

a

Related Articles

Back to top button