लहार पुलिस ने एसपी के निर्देश पर हत्या के आरोपी को महज 4 घंटे में ही किया गिरफ्तार।

भिंड जिले की लहार पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को 4 घंटे में किया गिरफ्तार।आज दिनांक प्रातः लगभग 7:30 बजे सीताराम राठौर निवासी वार्ड नंबर 14 राठौर मोहल्ला लहार, की हत्या अतिक्रमण के विवाद को लेकर इसी मोहल्ले में रहने वाले मृतक के निकट परिजनों द्वारा कर दी गई थी जिसकी सूचना पर थाना लहार में अपराध पंजीव्रद्ध किया गया था दिनदहाड़े यह हत्या को गंभीरता से लेते हुए भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार तुरंत कार्रवाई करने के दिशा निर्देश एसडीओपी लहार अवनीश बंसल एवं थाना प्रभारी लहार कुशल सिंह भदौरिया को दिए जिसके पालन में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना लहार की पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त कर लिया।पुलिस की उक्त कार्रवाई में
निरीक्षक कुशल भदोरिया उपनिरीक्षक मदन सिंह उप निरीक्षक अनिल खान आरक्षक शैलेंद्र आरक्षक दीपक यादव आरक्षक पंकज शर्मा आरक्षक रवि कांत शर्मा अरे मनीष यादव दीपक की प्रमुख भूमिका रही।




