No Slide Found In Slider.
अपराध

10 लाख रूपए के नकली नोटों के साथ नोट बनाने की मशीन सहित आरोपियों को भिंड एसपी के निर्देशन में पुलिस ने पकड़ा।

भिण्ड पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तारभि।एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन पर गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव  आर० के० एस० राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमायन उ०नि० दीपेन्द्र सिंह यादव एवं सायवर सेल टीम के द्वारा थाना क्षेत्र थाना अमायन के अन्तर्गत दिनांक 25.03.2022 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अमायन के पास मडैयन नाका तिराहा पर कुछ लोग नकली नोट की लेन-देन लिये आये है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी अमायन एवं सायवर सेल की सयुक्त टीम ने तत्काल मुखविर द्वारा बताये गये स्थान अमायन के पास मडैयन तिराहा नाका गिर्राज ढावा के पीछे पहुँचकर वहाँ छिपकर देखा तो तीन लोग हाथ में पैसे लेकर गिन रहे थे मुखबिर की सूचना सही होने पर तीनो आरोपियों को चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया तथा हाथ मे लिये 2000-2000 रुपये की गड्डी को चैक किया तो उन नोटो में लगा हरे रंग का तार कलर नही बदल रहा जिससे पता चला कि नोट नकली है, और तलाशी लेने पर 200 रुपये के कुछ नोट असल जैसे दिख रहे थे नकली नोटों की गड्डी में असल नोट लगाकर गड्डिया तैयार कर रहे थे आरोपियो का उक्त कृत्य धारा 489,489ख,489,489घ भादवि का दण्डनीय अपराध होने पर थाना अमायन में अपराध कं0 19 / 22 पर्जीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त नकली नोटो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर घर पर ही प्रिन्टर के माध्यम से नकली नोट छापे जाते थे जिन्हें 30000 हजार असल नोट के बदले 5,00,000 नकली रुपये में बदल देते थे और इनके साथी छपे हुये नकली नोटो को लेकर गुजरात चलाने के लिये जाते थे उक्त सभी आरोपियो के द्वारा पूर्व में भी नकली नोट चलाने के सम्बन्ध में एसटीएफ एवं थाना मौ मे अपराध पंजीबद्ध है।जप्त मशरूका का विवरण:

1. 10 लाख 5000 हजार रुपये के नकली नोट

2. एक मोबाईल रेडमी कम्पनी

3. एक कलर प्रिन्टर ऐपसोन कम्पनी

4. पेपर कटर

5. नकली नोट का सफेद कागज

6. स्केल

सराहनीय भूमिका:

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी उ0नि0 दीपेन्द्र यादव, सायवर सैल प्रभारी उ०नि० शिवप्रताप सिंह राजावत, स० उ०नि० सत्यवीर सिहं, स0उ0नि0 शहजाद खान, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर0 223 योगेश, प्रआर0 1030 कमल सिंह, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 69 हरपाल, आर० 111 राघवेन्द्र गुर्जर, आर0 766 कमल तोमर, आर० 318 नागेन्द्र गुर्जर, आर0 261 जितेन्द्र तोमर महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button