दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कांग्रेस के युवा नेता दांतरे ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

मेहगांव। ग्वालियर से मेहगांव आ रहे कांग्रेस के युवा नेता अमित दांतरे उर्फ पिंकी ग्राम बहुआ मोड़ पर घायल पड़े युवक को अपने वाहन से मेहगांव अस्पताल लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस नेता अमित दांतरे सोमवार की रात्रि में ग्वालियर से अपने घर मेहगांव लौट रहे थे, वे जैसे ही बहुआ गांव के पास से गुजरे, उसी समय बहुआ मोड़ पर एक युवक घायल अवस्था में नजर आया। दांतरे ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तत्काल अपनी गाड़ी को रुकवाया और घायल युवक को उपचार हेतु मेहगांव अस्पताल लेकर आए। जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना कर दिया है। घायल हुए युवका नाम रामबीर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम हिम्मत पुरा बताया जा रहा है।




