No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया लाड़ली बहना योजना का वहिष्कार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बोलीं- नहीं करेंगे कोई भी सहयोग

दबोह। मप्र सरकार की बहुत प्रतीक्षित लाड़ली बहना योजना का शुक्रवार को दबोह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वहिष्कार किया और नगर परिषद द्वारा बुलाई गई बैठक से उठकर बहार निकल गईं।
यहां बता दें कि पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर गत 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने नगर परिषद में एक पांच सूत्रीय ज्ञापन नायाब तहसीलदार अमित दुबे को दिया। अब सवाल यह है कि जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर थीं तो उन्हें इस बैठक में क्यों बुलाया गया? जब मीडिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पूछा तो उनका कहना था कि हमें नगर परिषद दबोह के कर्मचारी द्वारा सीएमओ दबोह का एक पत्र मिला था, जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक में उपस्थित रहने का जिक्र था। जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि क्या आप लोग काम नहीं करेगी, तो उनका कहना था कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक कोई काम नहीं करेगा।

a

Related Articles

Back to top button