No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खुशियों की दास्तां : लाड़ली बहना योजना की द्वितीय किस्त मिलने पर नहीं रहा खुशी का ठिकाना

भिण्ड। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित हितग्राही भिण्ड जिले के मेहगांव नगरीय क्षेत्र की वार्ड क्र.12 निवासी प्रतिभा राठौर ने अपने भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री ने हम महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की, उनके बैंक खाते में मुख्यमंत्री द्वारा योजना की द्वितीय किस्त की एक हजार रुपए की राशि अंतरित की गई है।
योजना से लाभान्वित हितग्राही प्रतिभा राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत उनके बैंक खाते में योजना की प्रथम किस्त की राशि एक हजार रुपए प्राप्त हुई तो बहुत प्रसन्न थीं और द्वितीय किस्त की राशि मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
खाते में दूसरी किश्त आने पर राजकुमारी ने व्यक्त की खुशी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के चेहरों पर खुशी छाई हुई है। प्रति माह एक हजार रुपए की राशि प्राप्त कर महिलाओं को आर्थिक मजबूती का एक भरोसा जगा है। साथ ही अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए वे आत्मनिर्भर हो रही हैं। एक हजार रुपए की राशि खाते में प्राप्त होने पर महिलाएं बहुत खुश हैं। यह बात जिले की नगर परिषद रौन निवासी राजकुमारी शर्मा के बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत दूसरी किस्त की एक हजार रुपए की राशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह राशि परिवार एवं मेरी आवश्यकताओं के समय काम आएगी। मैं मुख्यमंत्री भैया शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इतनी अच्छी योजना बनाकर हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास किया।

a

Related Articles

Back to top button