No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़

माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री की मंशानुसार एसपी के निर्देश पर ऊमरी पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भिंड दो दिवसीय रावतपुरा दौरे पर अधिकारियों के साथ मीटिंग में किसी भी प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे, इसी क्रम में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर एवं खाद्य विभाग टीम ने दूध मिलावटखोर माफियाओं के विरुद्ध की कार्यवाही।

भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा के मार्गदर्शन में ऊमरी पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता एवं रीना बंसल के द्वारा ग्राम अकोडा पथवरिया माता मंदिर के पास स्थित नीलकमल दुग्ध डेयरी पर छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर हरिकमल शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा उम्र 28 वर्ष उपस्थित था जिसने बताया कि डेयरी का कारोबार उसका भाई नीलकमल शर्मा उम्र 30 वर्ष करता है। डेयरी का लायसेंस मांगे जाने पर भाई के पास होना बताया, मौके पर घर के निचले हिस्से में दुग्ध संग्रहण का कार्य किया जा रहा था मौके पर एक कमरे में 03 बोरी (75 कि.ग्रा.) सफेद पाउडर की बोरी तथा 01 प्लास्टिक के ड्रम में 32 लीटर लगभग दूध बनाने का तैयार घोल रखा हुआ था। एक अन्य कमरे में 02 टंकियों में लगभग 41 किलो घी रखा हुआ था। डेयरी परिसर में वनस्पति की एक लीटर की 15 खाली थैली भी पायी गई तथा डेयरी के बाहर खड़े एक टेंकर में लगभग 3200 लीटर मिश्रित दूध तथा डेयरी में 02 ड्रमों में लगभग 300 लीटर दूध संग्रहित पाया। मेरे द्वारा मौके पर उपस्थित हरिकमल शर्मा से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दूध, पाउडर, घी एवं दूध बनाने का तैयार घोल के नमूने जांच हेतु लिये गये। नमूना उपरांत शेष बची सामाग्री को नियमानुसार डेयरी में पाये गये घी एवं अपद्रव्य सामाग्री को जप्त किया गया। जप्त शुदा सामाग्री का मूल्य 25280 रुपये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल के आवेदन पर थाना ऊमरी में आरोपीगण हरिकमल शर्मा, नीलकमल शर्मा पुत्रगण कलमेश शर्मा निवासीगण अकोडा के विरुद्ध धारा 420, 272, 273, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी का निरीक्षक विनय सिंह तोमर, सउनि लोकेन्द्र सिंह तोमर, सउनि अशोक शर्मा, प्र. आर. 457 मनोज सिंह, प्र. आर. 799 उमरदराज खान, आर.1128 भानु प्रताप सिंह, आर. 485 राहुल तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button