सब इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा का समस्त पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने किया ऐतिहासिक विदाई समारोह, भावुक हुए लोग।

सब इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा का समस्त पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने किया ऐतिहासिक विदाई समारोह।
जनक्रांति 24 प्रदीप राजावत / भिंड जिले के ऊमरी थाना में पदस्थ बीएन मिश्रा का आज विदाई समारोह संपन्न हुआ। जिसमें भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान एवं एडिशनल एसपी कमलेश कुमार,डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने उनके ऊमरी के कार्यकाल को सराहा, साथ ही विनय सिंह तोमर ऊमरी थाना प्रभारी ने भी सब इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके रहते क्षेत्र में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, ऐसे जांबाज पुलिस सब इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा को पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रवासी हमेशा याद रखेंगे, आसपास के तमाम गांव से आए लोगों ने फूल माला शाल श्रीफल एवं स्वर्ण स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भावुक होकर विदाई दी, सब इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा ने कहा 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल मेरा ऊमरी थाने में रहा यहां के एवं क्षेत्र के लोगों का मुझे प्यार मिला और आज पुलिस विभाग से मैं भले ही सेवानिवृत्त हो रहा हूं लेकिन क्षेत्र के लोगों को कभी नहीं भुला सकता, उनसे मेल मिलाप हमेशा रहेगा, उन्होंने ऊमरी थाने से लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों का विदाई समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हर कोई भावुक दिखाई दे रहा था।




