17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलाया जा रहा रक्तदान अभियान।

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलाया जा रहा रक्तदान अभियान।
भिण्ड 17 सितम्बर 2023/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज सेवियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।
जिसमें कुल 22 यूनिट रक्तदान हुआ।
सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल द्वारा रक्तदान के फायदे एवं रक्तदान क्यों करना जरूरी है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त उक्तदान शिविर में सिविल सर्जन भिण्ड डॉ अनिल गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ उमेश शर्मा, ब्लड बैंक इंचार्ज महेश बोहरे के साथ-साथ अन्य समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




